अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्व थायराइड दिवस पर कल जांच शिविर

आयएमए और एपीए का आयोजन

अमरावती/दि.24– अमरावती फिजिशियन असो. और इंडियन मेडिकल असो. ने सभी सदस्यों और मरीजों के लिए कल 25 मई को सुबह 8 से 11 बजे के दौरान थायराइड जांच और जागृति शिविर आयोजित किया है आयएमए हाल में होने जा रहे कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध आयएमए अध्यक्ष डॉ अनुपमा देशमुखय, सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, एपीए अध्यक्ष डॉ. अद्बैत महल्ले, सचिव डॉ. स्वप्निल पाटिल, सह संचालक डॉ. तृप्ती जवादे, अमरावती डायबिटिक असो. के अध्यक्ष डॉ. अजय डफले आदि ने किया है. उल्लेखनीय है कि कल विश्व थायराइड दिवस मनाया जाना है. थायराइड बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता का उद्देश्य आयोजन का है. दुनिया में 10 में से 1 भारतीय को थायराइड की बीमारी होने की आशंका है. बीमारी की रोकथाम के लिए समय पर निदान व उपचार आवश्यक है.

Back to top button