अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव के वृध्दाश्रम में चेकअप

वर्ल्ड हायपर टेंशन डे

* अल आबिद रेनबो अस्पताल
अमरावती/दि.17– अल आबिद रेनबो अस्पताल की ओर से आज वर्ल्ड हायपर टेंशन डे के मौके पर वलगांव स्थित संत गाडगे बाबा वृध्दाश्रम में सभी का चेकअप किया गया. उन्हें तनाव से मुक्ति के बारे में बताया गया. दवाईयां भी दी गई. अस्पताल के डॉक्टर आर्शी इश्तेयाक और डॉ. सै. आफाक ने वृध्दजनों को चेक किया. हायपर टेंशन से बचाव के उपाय बतलाए. अपना नियमित रक्तचाप जांच करवाए, अपने जीने की आदतों में आसान बदलाव लाएं. जोखिमकारक घटकों को कम करें.

Back to top button