अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हंसमुख गूंजन को बनना है सफल स्त्री रोग तज्ञ

विद्यापीठ में हासिल किए सर्वाधिक गोल्ड मेडल

* पढाई के साथ करती है पेंटिंग, स्केचिंग भी
अमरावती/दि. 24 – मूल रुप से अकोट निवासी गूंजन अजीत गुप्ता ने सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने की इच्छा व्यक्त की. वह आज दोपहर संगाबा अमरावती विवि के 40 वें दीक्षांत समारोह के तुरंत बाद अमरावती मंडल से बातचीत कर रही थी. हंसमुख स्वभाव की बेहद सरल गूंजन गुप्ता ने बहुत स्पष्ट कहा कि, विद्यार्थियों को पढाई का टेंशन न लेते हुए हंसते-खेलते पढाई करनी चाहिए. उसका समय तय कर लेना चाहिए. उतनी देर तो मन लगाकर पढाई करने से हम अपेक्षित सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस समय उनके माता-पिता अजीत और रीता गुप्ता भी उपस्थित थी. परिवार में गूंजन की बडी दीदी राधिका है जो एमडीएस है और प्रैक्टीस कर रही है. उसी प्रकार दो छोटे भाई दर्शन एवं वंश गुप्ता है. गूंजन के पिता अजीत गुप्ता का कपास तथा टेक्सस्टाइल का कारोबार है. मां रीता गुप्ता होम मेकर होने की बात डॉ. गूंजन सगर्व करती है.
* सदा मन लगाकर की पढाई
गूंजन ने अमरावती मंडल को बताया कि, अकोट की सेंट पॉल अकादमी से कक्षा 10 वीं तक पढाई पश्चात उसने अकोला के कालेज से पढाई की और नीट में सफलता प्राप्त कर डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक वैद्यकीय महाविद्यालय से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त करते हुए विद्यापीठ में सर्वाधिक अंक हासिल किए. जिसकी बदौलत गूंजन को 5 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और कई नकद पुरस्कार प्राप्त हुए. उसने स्त्री रोग विषय में भी सर्वाधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं. उसका अगल लक्ष्य नीट पीजी सफल कर एमडी गायनाकॉलॉजी करना है. नीट पीजी आगामी जुलाई में है. जिसकी भरपूर तैयारी गूंजन कर रही है. साथ ही पीडीएमएमसी में इंटर्नशिप कर रही है. गूंजन को पढाई के साथ-साथ पेंटिंग, स्केचिंग, मूवी, सीरिज देखने का शौक है.

Related Articles

Back to top button