टोकियो में हो रही ऑलम्पिक स्पर्धा के खिलाडियों को चिअरअप
इर्विन चौक पर स्थापित किया ऑलम्पिक का लोगो
अमरावती/दि.23 – आज शुक्रवार से जापान कें टोकियो शहर में ऑलम्पिक का श्रीगणेश होने जा रहा है. ऑलम्पिक में शामिल होने के लिए हिंदुस्तान की टीम भी रवाना हुई है. देश की टीम के खिलाडियों को चिअरअप करने के लिए अलग अलग शहरों में कार्यक्रम लिए जा रहे है. जिसके तहत स्थानीय इर्विन चौक पर ऑलम्पिक का लोगो स्थापित किया गया. गुरुवार देर रात चौराहे पर लोगो स्थापित करने का कार्य जारी था. महानगरपालिका, डिस्ट्रीक स्पोर्ट्स कार्यालय व महाराष्ट्र आर्चरी एसोसिएशन की ओर से यह लोगो स्थापित किया गया. जिसका शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा. यहां हस्ताक्षर के लिए फलक भी स्थापित किया जाएगा. जिस पर हस्ताक्षर कर खिलाडियों का हौसला अफजाई की जाएगी. लोगो स्थापित कार्य के दौरान आर्चरी एसो. के अध्यक्ष एड.प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रमोद चांदुरकर, मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति डॉ.गिरधारीलाल बजाज, सिटीलैंड मार्केट के दीपक धामेचा, बिजीलैंड के श्याम पिंजानी, महेश सबनीस आदि उपस्थित थे.