अमरावतीमुख्य समाचार

केमिकल से भरा टैंकर पलटा

दर्यापुर मार्ग पर खोलापुर के पास की दुर्घटना

* केमिकल के रिसाव से परिसर में दहशत
* पुलिस ने संभाली कमाल, सुरक्षा की दृष्टि से सभी को रखा दूर
अमरावती/ दि.17– अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर तेज गति से जा रहा केमिकल से भरा टैंकर संतुलन बिगड जाने के कारण पलटी खा गया. यह दुर्घटना तडके 5 बजे घटी. टैंकर से केमिकल रिसाव होने के कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ. जानकारी मिलते ही खोलापुर पुलिस की टीम ने इस स्थिति पर काबु पाया. सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोगों को टैंकर को दूर रखा. मौके पर दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया. क्रेन की सहायता से ट्रक सीधा करने के बाद यातायात के लिए रास्ता खुला किया.
मिली जानकारी के अनुसार केमिकल से लदा टैंकर दर्यापुर से अमरावती की दिशा में जा रहा था. इस दौरान टैंकर चालक कर्नाटक निवासी सौरभ दीपक पाटील का टैंकर से नियंत्रण छूट गया. जिसके चलते अमरावती-दर्यापुर मार्ग के खोलापुर के पास टेैंकर पलटी खाकर सीधे खेत मे जा गिरा. इसके बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव होना जुरु हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबु पाया. कुछ समय के लिए सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग का यातायात बंद किया गया था. दमकल विभाग की टीम को बुलाने के बाद के्रन की सहायता से ट्रक सीधा किया गया. टैंकर के केमिकल के रिसाव को बंद करने के बाद रास्ते का यातायात सूचारु किया गया. इस हादसे मे किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button