अमरावती

केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. ने किया मेडिकल पाइंट में हुई तोडफोड का निषेध

व्यापारियों के साथ हुई मारपीट व पथराव को लेकर भी जताया संताप

अमरावती/दि.13 – गत रोज मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गये मोर्चे के दौरान कॉटन मार्केट चौराहे स्थित हरिरामजी लढ्ढा के मेडिकल पाइंट पर हमला करते हुए तोडफोड और मारपीट की गयी. जहां दुकान में काम करनेवाले कर्मी के साथ मारपीट की व लूटपाट करने की कोशिश की व घर में घुसने का प्रयास भी किया. वे हमेशा दवाई वितरित कर सेवा देते हैं, परंतू ऐसे हमले होते रहे तो यह गंभीर बात है. इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके. इस तरह का ज्ञापन अमरावती जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. के पदाधिकारियों ने जिलाधीश के साथ-साथ पुलिस आयुक्त व कोतवाली पुलिस को सौंपा गया. साथ ही इस घटना का तीव्र निषेध भी किया गया.
ज्ञापन सौपते समय केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, उपाध्यक्ष संदेश खडसे, सचिव प्रमोद भारतीया, संजय शेलके, राजा नानवानी, मनोज डफले, संजय नानवानी, दीपक सोमैया आदि मौजूद थे. संगठन के अध्यक्ष सौरभ मालाणी ने बताया कि जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. द्वारा पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय दिया है. 24 घंटों में कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार को आपातकालीन बैठक में संगठन के अगले कदम का निर्णय लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button