केमिस्ट असो. में एकता और केमिस्ट पैनल की प्रतिष्ठापूर्ण लडाई कल
मालानी और भारतीया में कौन मारेगा बाजी
* दवा दुकानदार दोनों पैनलों को दे रहे प्रतिसाद
अमरावती/दि.29– जिले के सबसे धनी व्यापारी संगठन जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट असोसिएशन के कल रविवार 30 जुलाई को होने जा रहे कार्यकारिणी चुनाव में केमिस्ट और एकता पैनल आमने-सामने हैं. शहर और जिले के दवा व्यापारियों ने दोनों ही पैनल को भरोसे में रखा है. चर्चा है कि प्रशासन की दिक्कतों और व्यवसाय की अडचनों में जो साथ देते आए हैं, उनका दवा दुकानदार अपने-अपने हिसाब से समर्थन करेंगे. एक जानकार ने बताया कि रविवार को मौसम साफ रहा तो अच्छी वोटिंग होगी और उसमें दोनों पैनल्स के बीच मुकाबला भी रोचक हो सकता है. एक बार फिर अनुभव और युवा जोश में असोसिएशन की बागडोर को लेकर टक्कर है. एकता पैनल का नेतृत्व वर्तमान अध्यक्ष सौरभ मालानी कर रहे हैं. केमिस्ट पैनल की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमोद भारतीया हैं.
* जैन और मुरके ने संभाली बागडोर
एकता पैनल का नेतृत्व सौरभ मालानी कर रहे हैं. जबकि उनके मार्गदर्शकों में रमेश मुरके, अशोक गायगोले, संजय बोबडे, प्रवीण देशमुख, परतवाडा के विजय खंडेलवाल, अंजनगांव राजा टांक शामिल है. केमिस्ट पैनल में सुरेश जैन, संतोष कासट, सुनील चिमोटे, नंदकिशोर शिरभाते, राजेंद्र हरकुट, अनंत टाले, दिलीप तोटे, दामोदर कालबांडे, अली मुर्तजा कोठावाला, चिखलदरा के अशरफभाई, परतवाडा के विनोद गाडोदिया मार्गदर्शक है. तकरीबन 2150 वोटर्स असो. के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.
* 8 महत्वपूर्ण पद और उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद भारतीया और सौरभ मालानी के बीच रोमांचक चुनाव होने के आसार हैं. मालानी ने पिछली बार प्रतिस्पर्धी नंदू शिरभाते को 200 से अधिक अंतर से हराया था. यह कोई 6 वर्ष पहले की बात हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए केमिस्ट पैनल के फिलिप कोठारी तथा एकता पैनल के मनोज डफले, उपाध्यक्ष रिटेल पद हेतु एकता पैनल के संजय नानवानी तथा केमिस्ट पैनल के अनिल टाले, उपाध्यक्ष ग्रामीण के लिए एकता के देवेश गणगणे एवं केमिस्ट के श्रीकांत राजुरकर, कोषाध्यक्ष पद हेतु केमिस्ट के तुषार कासट और एकता के सुयोग लढ्ढा, सहसचिव हेतु एकता के सचिन रहाटे तथा केमिस्ट पैनल के विवेक कालबांडे, संगठन सचिव हेतु सागर आंडे, एकता पैनल की टक्कर केमिस्ट के निखिल जैन से हो रही है. सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. उनमें एकता के राजा नानवानी, केमिस्ट के संजय शेलके और विलास मेहरे का समावेश है. इनके अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने है. उसके लिए अंशुल अग्रवाल, अरुणा चौधरी, निखिल देशमुख, प्रफुल देउलकर, विजय खत्री, गोविंद केला, मो. खलिक उझम्मा, दीपक नथ्थानी, तनवीर पटेल, रमणलाल राठी, कौशल सारडा, प्रशांत शहाडे, अविनाश सोनटक्के, सारंग सूर्यवंशी, समीर शेख, राहुल टावरी, रवि तोटे आदि 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.
* छह तहसीलों मेें टक्कर
केमिस्ट असो. की कार्यकारिणी में प्रत्येक तहसील से सदस्य चुना जाता है. चुनाव हेतु भातकुली से प्रकाश बनारसे और योगेश देशमुख, चांदूर रेलवे से महेश भूत और राजेंद्र अजमीरे, दर्यापुर से सचिन शिरभाते और अमोल तराले, मोर्शी से गणेश गावंडे तथा संजय कुर्हाडे, नांदगांव खंडेश्वर से विलास कुरलकर एवं धर्मराज परलीकर के बीच टक्कर है. वरुड में एक पद के लिए तीन उम्मीदवार मनोज गुल्हाने, जगदीश कोल्हटकर, प्रवीण राठी मैदान में है.
* कल सांस्कृतिक भवन बनेगा चुनावी मैदान
केमिस्ट असो. के चुनाव अधिकारी के रुप में राजेश गट्टाणी और डॉ. राजेंद्र नवाथे कामकाज देख रहे हैं. लगभग एक दर्जन सहयोगी दीपक सोमय्या, मनोज हरवानी, राजेंद्र जाजू, मुकेश बख्तार, मिलिंद नंदनवार, दीपक लुल्ला आदि उनका साथ दे रहे हैं. एमएससीडीए अर्थात राज्य संगठन से मदन पाटिल चुनाव निरीक्षक के रुप में पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे. कल रविवार 30 जुलाई को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक दिनभर दवा की चिट्ठी देखने वाले दवा दुकानदार वोट डाल सकेंगे. उसके करीब एक घंटा पश्चात काउंटिंग आरंभ होगी और तत्काल परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है. लगभग 2200 वोटर्स हैं. उसी प्रकार पद के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के बैलेट पेपर रखे गए हैं.