अमरावतीमुख्य समाचार

केमिस्ट असो. में 30 जुलाई को चुनाव

अध्यक्ष पद हेतु मालानी-भारतीया में सीधी टक्कर

* एकता तथा केमिस्ट पैनल आमने-सामने
* चार तहसीलों में निर्विरोध, छह तहसीलों में भिडंत
अमरावती/दि.22- जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट असोसिएशन के आगामी रविवार 30 जुलाई को होने जा रहे कार्यकारिणी चुनाव में केमिस्ट और एकता पैनल आमने-सामने आ गए हैं. एकता पैनल का नेतृत्व वर्तमान अध्यक्ष सौरभ मालानी कर रहे हैं. केमिस्ट पैनल की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमोद भारतीया हैं. वे अब तक सचिव का दायित्व संभाल रहे थे. उल्लेखनीय है कि चुनाव अधिकारी का जिम्मा राजेश गट्टानी और डॉ. राजेंद्र नवाथे संभाल रहे हैैं. राज्य असोसिएशन से मदन पाटिल, निरीक्षक हैं. चुनाव अधिकारी गट्टानी तथा नवाथे ने कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 3 बजे चुनाव लडनेवाले वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसके अनुसार परतवाडा और अचलपुर में बजरंग खंडेलवाल तथा ललित राठी, चांदूर बाजार में सुदेश भेले, धामणगांव रेलवे से पवन भुरिया एवं तिवसा से रणजीत मोझरीकर निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं अंजनगांव सुर्जी से तीन लोगों ने नामांकन दायर किया था. संजय मेंढे, नीलेश पवार और अनिल वानखडे ने विड्रॉल कर लिया. जिससे अंजनगांव सुर्जी से कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव फिलहाल नहीं होगा.
* 8 महत्वपूर्ण पद और उम्मीदवार
गट्टानी ने बताया कि, अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद भारतीया और सौरभ मालानी के बीच चुनाव होगा. उपाध्यक्ष पद के लिए केमिस्ट पैनल के फिलिप कोठारी तथा एकता पैनल के मनोज डफले, उपाध्यक्ष रिटेल पद हेतु एकता पैनल के संजय नानवानी तथा केमिस्ट पैनल के अनिल टाले, उपाध्यक्ष ग्रामीण के लिए एकता के देवेश गणगणे एवं केमिस्ट के श्रीकांत राजुरकर, कोषाध्यक्ष पद हेतु केमिस्ट के तुषार कासट और एकता के सुयोग लढ्ढा, सहसचिव हेतु एकता के सचिन रहाटे तथा केमिस्ट पैनल के विवेक कालबांडे, संगठन सचिव हेतु सागर आंडे, एकता पैनल की टक्कर केमिस्ट के निखिल जैन से हो रही है. सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. उनमें एकता के राजा नानवानी, केमिस्ट के संजय शेलके और विलास मेहरे का समावेश है. इनके अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने है. उसके लिए अंशुल अग्रवाल, अरुणा चौधरी, निखिल देशमुख, प्रफुल देउलकर, विजय खत्री, गोविंद केला, मो. खलिक उझम्मा, दीपक नथ्थानी, तनवीर पटेल, रमणलाल राठी, कौशल सारडा, प्रशांत शहाडे, अविनाश सोनटक्के, सारंग सूर्यवंशी, समीर शेख, राहुल टावरी, रवि तोटे आदि 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.
* छह तहसीलों मेें टक्कर
केमिस्ट असो. की कार्यकारिणी में प्रत्येक तहसील से सदस्य चुना जाता है. चुनाव हेतु भातकुली से प्रकाश बनारसे और योगेश देशमुख, चांदूर रेलवे से महेश भूत और राजेंद्र अजमीरे, दर्यापुर से सचिन शिरभाते और अमोल तराले, मोर्शी से गणेश गावंडे तथा संजय कुर्‍हाडे, नांदगांव खंडेश्वर से विलास कुरलकर एवं धर्मराज परलीकर के बीच टक्कर है. वरुड में एक पद के लिए तीन उम्मीदवार मनोज गुल्हाने, जगदीश कोल्हटकर, प्रवीण राठी मैदान में है.
* सांस्कृतिक भवन में होगा चुनाव
केमिस्ट असो. की चुनावी सभा अगले रविवार 30 जुलाई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होगी. लगभग 2150 वोटर्स सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच वोटिंग कर सकेंगे. चुनाव अधिकारी गट्टानी तथा डॉ. नवाथे और उनके सहयोगी चुनाव को शांतिपूर्ण और सुचारु करने प्रयत्नशील है.

Back to top button