अमरावतीमहाराष्ट्र

केमिस्ट मित्रमंडल ने सहायक आयुक्त अन्न व औषध प्रशासन का किया अभिनंदन

अमरावती/दि.20 – अन्न व औषण प्रशासन के सहायक आयुक्त पद का पदभार अनिल माणिकराव ने संभाला. जिसमें नवनियुक्त सहायक आयुक्त को पुष्पगुच्छ प्रदान कर केमिस्ट मित्रमंडल ने स्वागत कर अभिनंदन किया.
इस अवसर पर महानगर चेंबर अध्यक्ष व केमिस्ट एसो. के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व अध्यक्ष संतोष कासट, अमरावती झोन के पूर्व उपाध्यक्ष नंदकिशोर शिरभाते, प्रमोद भारतीय, संजय शेलके, फिलिप कोठारी, केमिस्ट एसो. के कोषाध्यक्ष तुषार कासट, न्यूटोम फार्मा कंपनी के एमडी अनिल नरेडी, प्रभाकर चकुले, निखिल जैन, रसीक कुचेरिया उपस्थित थे. इस समय केमिस्टों को आने वाली समस्या, लाईसेंस प्रणाली को लेकर सहायक आयुक्त अनिल माणिकराव के साथ चर्चा भी हुई. जिसमें उन्होंने हर संभव मदद व मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया.

 

Back to top button