अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऑनलाइन औषध विक्री के खिलाफ दवा विक्रेता

सरकार को दी हडताल की चेतावनी

* दवा विक्रेताओं का शीघ्र निर्णय
अमरावती/ दि. 8- ऑनलाइन रूप से औषधी विक्री के विरोध में दवा विक्रेता अपना आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहे हैं. अकोला में मेडिकल संचालकों ने सरकार को हडताल की चेतावनी दी हैं. वहीं अमरावती में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. ने भी इस बारे में सरकारी अधिसूचना रद्द करने की मांग की है. जिस अधिसूचना में ऑनलाइन रूप से दवाईयां भेजने की अनुमति दी गई थी. केमिस्ट असो. का कहना है कि राष्ट्रीय संगठन एआईओसीडी और महाराष्ट्र राज्य असो. के निर्देशानुरूप आंदोलन होगा.
केमिस्ट का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने घर पहुंच दवा सप्लाई के लिए विशेष अनुमति दी थी. अभी भी इस अनुमति का ऑनलाइन प्लैटफॉर्म द्बारा गलत इस्तेमाल हो रहा है. लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इसे खतरनाक बताया जा रहा है. अधिसूचना रद्द करने की मांग राष्ट्रीय असोसिएशन द्बारा की गई है.
राष्ट्रीय संगठन का आरोप है कि ऑनलाइन दवा विक्री में नियमों का पालन नहीं हो रहा. वे केवल मुनाफे पर ध्यान केन्द्रित किए हैं. जबकि ऑनलाइन रूप से स्वचिकित्सा, नशे की दवाईयों का उपयोग और एन्टीबायोटिक का धडल्ले से उपयोग हो रहा है. जिससे गंभीर समस्यायें होने का अंदेशा बढा है. संगठन ने कहा कि फुटकर मेडिकल संचालकों के लिए शासन और प्रशासन के ढेरों नियम हैं. जबकि यही नियम ऑनलाइन दवा विक्री में नदारद हो जाते हैं.

Back to top button