चेन्नई से बाडमेर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
बडनेरा, अकोला, शेगांव में स्टॉपेज

* राजस्थान जाने हुई सुविधा
अमरावती/ दि. 12-प्रवासियों की बडी डिमांड पर चेन्नई सेंट्रल से जालोर होते हुए बाडमेर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन चेन्नई से प्रत्येक रविवार दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और बाडमेर बुधवार रात 9 बजे पहुंचेगी. ट्रेन को बडनेरा, अकोला, शेगांव में स्टॉपेज दिए गये हैं. स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अब तक अधिकृत सूचना नहीं मिली है. किंतु लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 06097 और 06098 स्पेशल गाडी शुरू हो रही है. अमरावती और क्षेत्र के यात्रियों हेतु राजस्थान जाने की सुविधा बढ गई है. बता दें कि राजस्थान की लंबी दूरी की ट्रेनों की बुकिंग महीनों पहले हो जाती है. समय पर तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशान होते देखा गया है.
ट्रेन संख्या 06097 चेन्नई सेंट्रल से रविवार दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसका बडनेरा पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 9.40 बजे रहेगा. अर्थात सोमवार को यह ट्रेन बडनेरा, अकोला, शेगांव से ली जा सकती है. तीनों ही स्टेशनों पर 5-5 मिनट के स्टॉपेज दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि बडनेरा से रविवार को चेन्नई- जोधपुर ट्रेन जाती है. उसी प्रकार बुधवार और गुरूवार को भी सिकंदराबाद- बीकानेर और सिकंदराबाद – हिसार ट्रेनें लगभग इसी समय होकर बडनेरा से गुजरती है. इस ट्रेन की सुविधा से अब सप्ताह में चार दिन ट्रेन उपलब्ध हो गई है. ताकि राजस्थान जाया और आया सकें. यह ट्रेने अहमदाबाद मारवाड होकर जाती है.