ध्वजदिन निमित्त कारागृह में हुई शतरंज व कैरम स्पर्धा
80 कैदियों ने लिया स्पर्धा में भाग
अमरावती/दि.3 – राज्य के सभी कारागृह में रविवार 1 सितंबर को ध्वजदिन मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रध्वज और कारागृह विभाग के ध्वज का ध्वजारोहण अधीक्षक कीर्ती चिंतामणी के हाथो किया गया. इस अवसर पर कैदियों के लिए शतरंज व कैरम स्पर्धा तथा समान्य ज्ञान परीक्षा ली गई.
महाराष्ट्र कारागृह के ध्वजदिन निमित्त अपर पुलिस महासंचालक व महानिरीक्षक कारागृह व सुधारसेवा प्रशांत बुरडे, पुणे के कारागृह व सुधारसेवा मुख्यालय के विशेष महानिरीक्षक जालिंदर सुपेकर की संकल्पना से स्वाती साठे के मार्गदर्शन में कैदियों के लिए विविध बैद्धिक व मनोरंजनात्मक स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनोहर भोसले के नेतृत्व में रक्षक संवर्गिय कर्मचारिपयों ने परेड संचलन कर ध्वज को मानवंदना दी. पश्चात अमरावती मध्यवर्ती करागृह में कैदियों के लिए समता फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से शतरंज स्पर्धा, कैरम स्पर्धा, सामान्य ज्ञान परीक्षा ली गी. स्पर्धा का उदघाटन अधीक्षक कीर्ती चिंतामणी ने किया. कैदियों के ग्रुप कर यह स्पुर्धा ली गई. शतरंज स्पर्धा में 18 कैदियों ने, कैरम स्पर्धा में 32 और सामान्य ज्ञान परीक्षा में 30 कैदियों ने सहभाग लिया. मुक्त वातावरण में खेल व स्पर्धा का आनंद कैदियों ने लिया. इश स्पर्धा शामिल सभी कैदियों को समता फाउंडेशन की तरफ से जलद पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए जाएगे. स्पर्धा सफल बनाने के लिए उपअधीक्षक प्रदीप इंगले, वरिष्ठ जल अधिकारी शामराव गिते, रवींद्र रावे, मिलिंद बनसोड, सर्कल जेल अधिकारी मनोहर भोसले, उमेश गुंडरे, तथा कारागृह शि7क संजय घोलप, ललीत मुंडे और समता फाउंडेशन अमरावती जिला समन्वयक नागेशपलसकर ने अथक परिश्रम किया. साथ ही सुभेदार प्रल्हाद इंगले, जमादार अशोक जाधव, कारगृह सिपाही राहुल पंधरे, सागर पाटिल, कृष्णा सांबारे, विपीन राठोड आदि ने भी सहयोग किया.