
अमरावती /दि.6– पूर्व महापौर एवं बीजेपी नेता चेतन गावंडे ने सर्वोच्च न्यायालय के आगामी चार माह में चुनाव कराने के आदेश का स्वागत किया है. गावंडे ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण व्यवस्था कायम रहते चुनाव के निर्देश निश्चित ही स्वागतयोग्य है. उन्होंने कहा कि, तीन बरस से अधिक बीत गये लोग निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.
गावंडे ने कहा कि, स्थानीय स्वराज्य संस्था लोकशाही का महत्वपूर्ण अंग है. जनप्रतिनिधियों द्वारा संचालित संस्था स्थानीय स्तर पर विकास साध्य करने में और जनता का जीवन उचा उठाने में सक्रिय सहभाग किया जाता है. जनसुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होती है. निकाय संस्थाओं के कामकाज की जवाबदारीे जनप्रतिनिधि पर होती है. उनके निर्णय का सीधा परिणाम जनता पर होता है. ऐसे में वे जबाबदारी से काम करते हैं. गावंडे ने कहा कि, चुनाव पश्चात स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का कामकाज पटरी पर आएगा, ऐसा उन्हें प्रबल विश्वास है.