अमरावती

बडनेरा में सादगी के साथ मनाया चेट्रीचण्ड उत्सव

झूलेलाल मंदिर में की गई विधिवत पूजा

  • पूज्य सिंधी पंचायत व भारतीय सिंधू सभा का आयोजन

बडनेरा/दि.19 – पूज्य सिंधी पंचायत व भारतीय सिंधु सभा द्बारा सिंधी कैम्प में स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल भगवान का अवतरण दिन चेट्रीचण्ड उत्सव बडे ही उत्साह के साथ सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. श्रद्धा व आस्था के साथ बहरणे साहब की पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही झूलेलाल भगवान की आरती साथ में पल्लव कर पूर्ण सृष्टि को सुचारु रुप से चलाने के लिए झूलेलाल भगवान से विनंती की गई और कोरोना महामारी से मुक्ति पाने की अरदास भी की गई.

विविध स्पर्धाओं का किया आयोजन

इस उपलक्ष्य में बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में झूलेलाल भगवान के चित्र में रंग भरो स्पर्धा, उन्ही के जीवन पर निबंध स्पर्धा, धार्मिक भजन व नृत्य स्पर्धा, माता व बहनों के लिए सिंधी शेष नृत्य स्पर्धा इस प्रकार स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. चेट्रीचण्ड उत्सव में चंदूमल बिल्दानी, किशोर गनवानी लखमीचंद चेलानी, नरेश धामाई, शैलेंद्र मेघवानी, नारायणदास हेमनानी, पीयूष मंगवानी, लकी जाधवानी, महेंद्र सचदेव, महेंद्र मोटवानी, जय आहूजा, नरेश मेघवानी, सुनील धनवानी, पवन मुलानी, विकी अवतरामानी, हजारीमल, नागदेव, मनोज लोहरा, जीतू पंजवानी, अशोक दुल्हानी, श्याम मुलानी, दीपक पंजवानी, बलराम उत्तमानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button