हर्षोल्लास के साथ चेट्रीचंड, गुढी पाडवा व ईद का त्यौहार मनाया गया
अमरावती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रहा पुलिस का तगडा बंदोबस्त

* सभी ने धार्मिक एकता को रखा कायम
* इफ्तार पार्टी में पुलिस अधिकारी सहित समाजसेवी हुए शामिल
अमरावती /दि.2– पाड़वा, चेट्री चंड और ईद का त्यौहार आस-पास आने के बावजूद शहर में तीनों त्योहार शांतिपूर्वक पूरे जोश के साथ मनाए गए. नागपुर में विगत दिनों सांप्रदायिक हिंसा का असर अमरावती में न हो इसकी चिंता लोगों के साथ-साथ पुलिस के मन में भी थी. लेकिन पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्त के चलते सभी समाज के लोग अपने-अपने त्यौहार शांति और जोश के साथ मना सके. इसके लिए शहर व ग्रामीण पुलिस तो धन्यवाद की पात्र है ही, साथ ही सभी धार्मिक नेता और नागरिक भी अभिनंदन के पात्र हैं, जिन्होंने अमरावती जिले में धार्मिक एकता को बनाए रखा. साथ ही विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामनाथ पोकले भी अभिनंदन के पात्र हैं, जिन्होंने अमरावती विभाग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं होने दी.
उल्लेखनीय है कि नागपुर में औरंगजेब की कब्र पर हुए विवाद और उसके बाद महल इलाके में पथराव और आगजनी के बाद उपराजधानी के समीपस्थ अमरावती में भी कहीं इस हिंसा की चिंगारी नहीं फैले इसकी चिंता थी. लेकिन शहर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी और ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा किए गए सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से अमरावती में सभी समाज के लोग गुढ़ी पाड़वा, चेट्री चंड और ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मना सके. विदित हो कि देश में इन दिनों जिस तरह से नेताओं ने धार्मिक मुद्दों पर अपने बड़बोले बयानों से माहौल को तनावपूर्ण कर रखा था उसे देखते हुए छोटी सी चिंगारी भी बड़ी सांप्रदायिक हिंसा की वजह बन सकती थी. इसका अहसास भी लोगों को हो रहा था कि कोई बड़ी घटना न हो जाए, लेकिन पुलिस के कड़े बंदोबस्त की वजह से लोगों ने गुढ़ी पाड़वा और ईद का त्यौहार शांति व उल्लास के साथ मनाया.
* शांति बनाये रखने दिखाई दिया आपसी समन्वय
रमजान माह, ईद, गुढ़ी पाड़वा व चेट्रीचंड के दौरान नागरिकों और धार्मिक नेताओं ने भी शांति बनाए रखी. धार्मिक नेताओं ने सभी समुदायों में आपसी विश्वास और मेलमिलाप को बनाए रखा और नागरिकों ने भाईचारे और अमनचैन पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी इसके लिए नागरिक और धार्मिक नेता भी अभिनंदन के पात्र हैं. एकता, भाईचारे की अलख इसी प्रकार चलती रहे. लोग किसी के बहकावे में नहीं आएं और शांतिपूर्वक हर त्योहार मनाएं इससे अच्छा अमरावती के लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है.
* सभी तरफ दिखाई दी पुलिसिंग, सीपी रेड्डी पर जताया विश्वास
शहर पुलिस ने जिस तरह से रमजान माह में मुस्लिम बंधुओं का विश्वास जीता वो काबिले तारीफ है. पुलिस आयुक्त से लेकर थाना स्तर तक के अधिकारी रमजान माह में रोजा इफ्तार पार्टी में न केवल स्वयं शामिल हुए बल्कि पुलिस विभाग ने ऐजा इफ्तार पार्टी का आयोजन भी किया. ये सफल पुलिसिंग का एक उदाहरण है. जब पुलिस के आला अफसर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं तो संबंधित थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के जरिए पुलिस को शहर और ग्रामीण में चल रेह माहौल का पता चलता है. वहीं समाजकंटकों के मन में पुलिस का खौफ कायम होता है. रमजान माह के दौरान जिस तरह से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जगह-जगह आयोजित की गई इफ्तार पार्टियों में अपने अफसरों के साथ मिलकर हिस्सा लिया उससे पुलिस ने लोगों का विश्वास जीत लिया. इसके अलावा समाज कंटकों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पुलिस ने चलाए रखी जिसके चलते अपराधियों के मन में खौफ का वातावरण था. पुलिस विभाग ने भी गुढ़ी पाड़वा और ईद जैसे बड़े त्यौहार शांतिपूर्वक निबट जाने के चलते राहत की सांस ली होगी.