अमरावतीमहाराष्ट्र

निरक्षरों की परीक्षा में 13,968 बुजुर्गो ने मारी बाजी

बुजुर्ग महिलाएं परीक्षा में रही आगे

* 252 बुजुर्ग परीक्षार्थी हुए ‘फेल’
अमरावती /दि.1– केंद्र पुरस्कृत नवसाक्षरता अभियान अंतर्गत विगत 23 मार्च को ली गई परीक्षा का परिणाम परसो रविवार 30 मार्च को घोषित किया गया. जिसके मुताबिक इस परीक्षा में शामिल 14,220 निरक्षरों में से 13,968 बुजुर्ग परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. वहीं 252 निरक्षर अनुत्तीर्ण हो जाने के चलते उन्हें दुबारा परीक्षा में शामिल होना पडेगा. खास बात यह रही कि, इस परीक्षा में बुजुर्ग महिलाओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. साथ ही अब जल्द ही सभी उत्तीर्ण बुजुर्ग परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा.
बता दें कि, केंद्र सरकार के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निरक्षरों का सर्वेक्षण किया गया था. इस अभियान के तहत वर्ष 2027 तक देश के 100 फीसद नागरिकों को साक्षर बनाने का ध्येय तय किया गया है और इसी अभियान के अंतर्गत विगत 23 मार्च को जिले के 1,081 परीक्षा केंद्रों पर निरक्षरों की परीक्षा हुई थी.

* 17 अंक पाने में भी नाकाम रहे 252 परीक्षार्थी
150 अंको वाली परीक्षा में वाचन, लेखन व संख्या ज्ञान इन घटकों पर 50-50 अंकों के प्रश्न से प्रत्येक पेपर में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम 17 अंकों की जरुरत थी. परंतु 13,133 निरक्षरों में से 252 परीक्षार्थी ऐसे भी रहे, जो न्यूनतम 17 अंक हासिल करने में भी सफल नहीं हुए.

* 23 मार्च को नवभारत अभियान अंतर्गत बुजुर्ग निरीक्षरों की परीक्षा ली गई थी. जिसमें 13,968 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं 252 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों में बुजुर्ग महिलाओं की संख्या अधिक है.
– प्रितम गणगणे
सहायक योजना अधिकारी

* परीक्षा परिणाम के आंकडे
कुल परीक्षार्थी     14,220
उत्तीर्ण               13,968
महिला                9744
पुरुष                 4224

* वर्गवारी अनुसार साक्षरता की संख्या
खुला                           925
अल्पसंख्यक                737
ओबीसी                      4984
एससी                        3182
एसटी                         4392

Back to top button