अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चेतवा कर्मचारी संगठन ने जिप मुख्यालय पर किया एक दिवसीय धरना आंदोलन

वेतन व पेन्शन प्रति माह पहली तारीख को होने सहित उठाई विभिन्न मांगे

अमरावती /दि.1- जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का वेतन व पेन्शन प्रति माह पहली तारीख को किए जाने सहित अन्य वित्त विषयक मामलों का समाधान करने हेतु चेतवा कर्मचारी संगठन की अगुवाई में जिप के शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आज जिला परिषद मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना आंदोलन किया. साथ ही अपनी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
चेतवा कर्मचारी संगठन द्वारा इस आंदोलन के दौरान जिप सीईओ व प्राथमिक शिक्षाधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के वित्त विषयक मामलों का निपटारा करने हेतु दो स्वतंत्र लिपिकों की व्यवस्था की जाए, ताकि सभी शिक्षकों के वेतन व पेंशन संबंधि मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो और सेवा में रहनेवाले शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति वाले दिन ही उनके सभी लाभ प्रदान किए जाए. साथ ही जिप प्राथमिक शिक्षकों के प्रलंबित रहनेवाले वैद्यकीय एवं अन्य देयकों का भुगतान भी जल्द से जल्द किया जाए.
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में चेतवा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्रू अभ्यंकर सहित शोभा मेहरे, रेखा कुर्‍हेकर, हरिदास ठाकरे, रेखा गवली, प्रकाश रक्षे, कविराज जाधव, सुरेंद्र वाडेकर, अशोक पवार, सुषमा भागवत, रेखा शिरभाते, मीरा गुल्हाने, सुरेखा अटालकर, दुर्गावती पेठकर, रजनी पाटिल, विजया देशवत, ज्ञानेश्वर राऊत, इंदुमती ढवले, हर्षा बांबल, चंद्रकला मनोहर, रेहाना परवीन, गंगा उमप, गजानन बडवाईक, सविता चर्जन, शील उल्हे, विनोद दलवी, मनोहर फाले, उत्तम अंबाडकर, अरुणा वैद्य, प्रमोद रंगे, उषा उईके, मीरा फटकाले, आशा चक्रे, प्रेमदास गेठे, हनिफ हबीब, गजानन गावंडे, गजानन पाथरे, चंद्रप्रभा गुल्हाणे, मंजुषा राऊत, सलमाबानो रंगारी, केशव पाटिल, सैयद मजाज सैयद तैमूर, शालिनी नागपूरे, हेमलता लायदे, प्रमोद डहाणे, कल्पना जांभले, मेघा वाहाणे, सुधा दारोकर, मीना पांडे, सुनंदा चांगोले, माया साबले, राजू बोंडे, प्रमोद डवंगे, सुनील उगले, रमेश झाकर्डे आदि सहित जिले की विभिन्न तहसीलों से वास्ता रखनेवाले जिप के शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया.

Back to top button