अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुग लो चिडिया भर-भर पेट…

अमरावती/दि.15  – स्थानीय कृषि उपज मंडी में इन दिनों अनाज की आवक बडे पैमाने पर हो रही है. जहां पर खुले आसमान के नीचे रखे अनाज से भरे बोरों से अनाज के दाने चुनने और अपना पेट भरने के लिए कबूतरों सहित विभिन्न पक्षियों के झुंड उमडते रहते है. जिसे देखते हुए संत कबीरदास का वह दोहा याद आता है कि, ‘राम की चिडिया राम का खेत, चुग लो चिडिया भर-भर पेट.’
(फोटो – शुभम अग्रवाल)

Back to top button