अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

शरद पवार की टिप्पणी पर छगन भुजबल का पलटवार

कहा-कोर्ट में न्यायाधीश व वरिष्ठ बैठे है

नाशिक/दि.17-शरद पवार ने जिस व्यक्ति ने पार्टी खडी की, उस व्यक्ति के हाथ से पार्टी छिन ली है. इसके खिलाफ हम कोर्ट में गए है, यह बयान बारामती में किया था. उनके इस बयान पर अब राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने पलटवार किया है. भुजबल ने कहा कि, कोर्ट जा रहे तो उन्हें जाने दो. वहां न्यायाधीश और कानूनी पंडित बैठे है. वे ही तय करेंगे.
* आव्हाड पर भी की टिप्पणी
ओबीसी निधि पर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सवाल खडा किया है. इस पर छगन भुजबल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे अगर उनहोंने डिटेल्स दिए, ब्यौरा दिया तो पूछा जा सकता है. इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं. इस समय भुजबल ने मनोज जरांगे पर भी टिप्पणी की. भुजबल ने सवाल किया कि, अनशन स्थल पर से कहेंगे कि जो मांग है वह पूरी होनी चाहिए. दुकानें बंद करो, वाहन जलाओ..क्या ये गिरोहों का राज्य है?
* क्या कहा शरद पवार ने?
राष्ट्रवादी पार्टी और घडी चिह्न हाथ से जाने के बाद शरद पवार पहली बार बारामती में है. इस समय उन्होंने पार्टी और चिह्न दूसरे को दिया तो अस्तित्व समाप्त नहीं होता, ऐसा कहकर कार्यकर्ताओं को धीरज देकर नए से लडने की उर्जा दी.

Back to top button