छांगाणी परिवार ने साकार किया अयोध्या का नियोजित श्रीराम मंदिर
श्री गणेश की श्रध्दा और भक्ति के साथ की स्थापना
धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय शहीद भगतसिंग चौक (Shaheed Bhagat Singh Chowk) स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर परिसर के रहनेवाले छांगाणी परिवार द्वारा श्री गणेश की मूर्ति श्रध्दा और भक्ति के साथ स्थापित की गई. जिसमें अयोध्या में नियोजित श्रीराम मंदिर की प्रतीकृति (Shree Ram temple iconography) साकार की गई.जिसकी प्रशंसा शहर भर में की जा रही है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित भव्य श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन ५ अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि न्यास. के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास , सरसंघ चालक मोहन भागवत की प्रमुख उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्ते संपन्न हुआ था.
श्री राम मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तावित है. उसी प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति को छांगाणी परिवार सिध्देश छांगाणी व कु.पल्लवी छांगानी ने अपने निवास स्थान पर साकार किया. भव्य श्रीराम मंदिर की संकल्पना खुद तैयार कर प्रतिकृति साकार की गई और अपने घर में श्री गणेश की प्रतिमा श्रध्दा और भक्ति के साथ स्थापित की गई.