अमरावतीमहाराष्ट्र

डूबते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व प्रारंभ

छत्री तालाब पर उमडे श्रद्धालु

* समिति ने की काफी तैयारी
* पर्व का दिखाई दिया हर्षोल्लास
अमरावती/दि.8– सूर्य की आराधना का छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ आज शाम से प्रारंभ हो रहा है. जिसके लिए छत्री तालाब परिसर में बांस-बल्ली के सुरक्षा कठडे सहित व्यापक इंतजाम और सुविधाएं की गई है. दोपहर बाद से सुहागिने डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए उमडना शुरु हो गई थी. उसी प्रकार परिसर में केले के पत्ते, आम के पत्ते और अन्य सामग्री सजाया गया. रंगोली भी उकेरी गई थी. युवतियों में पर्व का उत्साह अधिक नजर आया.
छठ पर्व आयोजन समिति के दिनेश सिंह ने बताया कि आयोजन 7 से 8 नवंबर तक किया जायेगा. इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियों में सभी का योगदान है. आज के संध्या समय के पूजन पश्चात कल 8 नवंबर को बडे सबेरे 6 बजे सूर्य को अर्ध्य देकर महाआरती की जायेगी और उसके पश्चात प्रसाद का वितरण होगा.

Related Articles

Back to top button