अमरावती

छठ पूजा रविवार को

सोमवार सुबह भी दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य

समिति का सभी से सहभागी होने आवाहन
अमरावती दि.27– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक छठ पूजा का आयोजन छठ पूजा समिती द्वारा स्थानीय छत्री तालाब घाट प्रांगण पर किया गया है. ऐसी जानकारी समिति के दिनेश सिंह ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि, मनपा प्रशासन को इस बारे में निवेदन दिया गया है. उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम ने प्रति वेदन स्वीकार किया. मनपा उपायुक्त ने कार्यस्थल पर संपूर्ण स्वच्छता और भरपूर प्रकाश व्यवस्था करने का अनुरोध मान्य किया. तत्काल मातहतों को निर्देश दिये. ऐसे ही समिति ने उपरोक्त छत्री तालाब घाट स्थल पर अगले रविवार 30 अक्तूबर को शाम 5 बजे से अस्तांचल गामी सूर्य की पूजा का प्रबंध किया है. ऐसे ही सोमवार 31 अक्तूबर को उदित बाल सूर्य की पूजा का अर्घ्य सबेरे 6 बजे दिया जाएगा. समिति के सर्वश्री दिनेश सिंह, जीतेंद्र झा, विनायक श्रीवास्तव, संजय चौरसिया, संजय सिन्हा, जगदीश पांडे, अभिनंदन पेंढारी, त्रिदेव डेंडवाल, रंजना पांडे, अंजना सिंह, विपिन पांडे, संजय पांडे, अजय पासवान, सिद्धि पांडे, चंद्रमौली पांडे, सत्यजीत सिंह, चेतन वाटणकर, संतोष गहरवार, सुधा तिवारी, जागृति झा, लक्ष्मी पांडे, ज्योति चौरसिया, संगीता सिंन्हा, पी. के. सिंन्हा आदि ने संस्कृति और परंपरा के अनुसार छठ पूजा में सहभागी होने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button