अमरावती

छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर गूंजी ग्रामसभा

दुषित जल, जलव्यवस्थापन, घरकुल के प्रश्न पर ग्रापं को लिया हाडे हाथों

अमरावती/दि.30- नांदगांव पेठ के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में महाराज का अश्वारुढ पुतला बैठाने की ग्रामवासियों की मांग को लेकर नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत की ग्रामसभा काफी गूंजी. दूषित जल की हो रही आपूर्ति, घरकुल का प्रश्न और जलव्यवस्थापन की उदासीन कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों ने ग्राम पंचायत को आडे हाथो लिया.
गांव के दर्शनीय भाग में छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारुढ पुतला बैठाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने 1 हजार हस्ताक्षर का ज्ञापन ग्राम पंचायत को सौंपा. इस निमित्त पुतला कब बैठया जाएगा ऐसी पूछताछ ग्राम पंचायत में की गई. ग्राम पंचायत जगह उपलब्ध करवा सकती है, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला बैठाने के लिए ग्राम पंचायत को निधि नहीं रहती इस तरह का जवाब ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे ने ग्रामवासियों को दिया. जल जीवन मिशन अंतर्गत 32 गांव जलापूर्ति योजना की गांव में पाइपलाइन का काम शुरु है. पाइपलाइन खुदाई कर रखने से नागरिकों को पेयजल का प्रश्न निर्माण हुआ है. इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही जिस बोर नदी प्रकल्प से जलापूर्ति होनेवाली है उस प्रकल्प में एसएमएस कंपनी का केमिकलयुक्त विशैला पानी आ रहा है. इस कारण गांव को अन्य स्थान से जलापूर्ति करने की मांग नागरिकों ने इस अवसर पर की. भविष्य में जलजीवन मीशन अंतर्गत होनेवाली जलापूर्ति व्यवस्थापन में गरीब नागरिकों को दुविधा हुई तो ग्राम पंचायत के पानी का स्त्रोत भी समानंतर करने की मांग पूर्व जीप सदस्य नितिन हटवार ने इस अवसर पर ग्रामसभा में की. बालापुरे लेआउट के नागरिकों को अभी भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध न रहने से उन्हें यह सुविधा तत्काल देने की मांग भी ग्रामसभा में की गई. घरकुल के प्रश्न पर अनेक नागरिक आक्रामक दिखाई दिए. नियमानुसार प्रत्येक लाभार्थियों को घरकुल मिलने का आश्वासन ग्रामविकास अधिकारी बोंडे ने दिया. इस ग्रामसभा की अध्यक्षता सरपंच कविता डांगे ने की.ग्रामसभा में ग्रापं सदस्य छत्रपति पटके, श्रीधर राउत, जगदीश इंगोले, वृषाली इंगले, आशा चंदेल, पूर्व जिप सदस्य विनोद डांगे, पत्रकार मंगेश तायडे, राजेंद्र तुले, मंगेश गाडगे, सत्यजीत राठोड, प्रल्हाद पटके, पंकज शेंडे, निलेश काकडे, स्वप्नील देशमुख, बाला देशमुख निलेश सरोदे, अमोल व्यवहारे, दिनकर सुंदरकर, नितिन पोहनकर, चंदू राउत सहित ग्रामवासी, विविध विभाग के कर्मचारी, अंगनवाडी सेविका बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button