अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति संभाजी महाराज का शौर्य, त्याग और धर्म निष्ठा लोगों तक पहुँचने का समय

‘छावा’ फिल्म को करमुक्त करने की हिंदू जनजागृति समिति की सरकार से अपील!

अमरावती /दि.19– धर्मवीर और हिंदवी स्वराज्य के महान रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को महाराष्ट्र में तत्काल करमुक्त किया जाए, यह हिंदू जनजागृति समिति की मांग है. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय सांस्कृतिक कार्य मंत्री और माननीय राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, त्याग और प्रखर राष्ट्र-धर्म निष्ठा की गाथा को आज की पीढी तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है.
छत्रपति संभाजी महाराज न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं. उनके अतुलनीय बलिदान ने स्वराज्य को और सशक्त किया, और उनके शौर्य ने प्रखर स्वदेश प्रेम और धर्मनिष्ठा का आदर्श समाज के सामने रखा. ‘छावा’ फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की अद्वितीय पराक्रम की कहानी को जीवित करती है. महाराष्ट्र सरकार ने पहले ऐतिहासिक फिल्मों को प्रोत्साहन दिया है और छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के विचारों के अनुरूप कार्य करने वाली महाराष्ट्र महायुति सरकार से हम अपील करते हैं कि ‘छावा’ फिल्म को करमुक्त किया जाए. यदि फिल्म के दर कम होंगे, तो महाराष्ट्र के समस्त युवा, विद्यार्थी और आम जनता इसे देख सकेंगे. इससे छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्यगाथा और महाराष्ट्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और संवर्धन होगा. भविष्य में भी इस तरह की ऐतिहासिक फिल्मों को बनाने के लिए निर्माता और निर्देशक प्रेरित होंगे, ऐसा समिति का मानना है.

Back to top button