अमरावतीमुख्य समाचार

छत्रपति संभाजी राजे का संभावित अमरावती दौरा २४ को

मराठा आरक्षण का मुद्दा गहराया

अमरावती/दि.१३-मराठा आरक्षण का मुद्दा अब तेजी से गरमाने लगा है. मराठा समाज में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. मराठा आरक्षण हेतू सभी विधायकों को एकजूट करने की कोशिशें आरंभ कर दी गई है. इसी कडी में मराठा समाज के नेता छत्रपति संभाजी राजे का संपूण राज्य में दौरा चल रहा है. जिसके चलते छत्रपति संभाजी राजे का संभावित अमरावती दौरा २४ जून को होनेवाला है. इसी लिहाज से मराठा क्रांति ठोक मोर्चा की ओर से रविवार को पूर्व विधायक डॉ. अनिल बोंडे को न्यौता दिया गया.
इस अवसर पर मराठा क्रांति ठोक मोर्चा के अंबादास काचोडे, विजय पवार, सोनल देशमुख बेलोरकर, तानाजी सावंत, दिलीप चव्हाण, मनोहर ठोंबरे आदि मौजूद थे.

Back to top button