अमरावती

नीलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर में छत्रपति शाहू महाराज जयंती

अमरावती/दि.1  -श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल द्बारा संचालित श्री नीलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर में छत्रपति शाहू महाराज की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की ज्येष्ठ शिक्षिका प्रिया लव्हाले ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर कविता कुमरे, वैशाली चांदुरकर उपस्थित थे. सर्वप्रथम छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया. कार्यक्रम अध्यक्षा प्रिया लव्हाले ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छत्रपति शाहू महाराज के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन सुषमा वानखडे ने किया तथा आभार शीतल बिल्लेवार ने माना.

Back to top button