अमरावती

अर्जुन नगर में मनाई छत्रपति शाहू महाराज जयंती

परिसरवासियों ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.28 –स्थानीय अर्जुन नगर में छत्रपति शाहू महाराज की 148 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें परिसर वासियों ने आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू महाराज का अभिवादन किया.
इस अवसर पर उपस्थित अशोक मेश्राम ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्बारा देश को बहाल किए गये संविधान में आरक्षण तत्व छत्रपति शाहू महाराज से लिया गया है. वहीं यशोधरा डोंगरे, अशेाकराव गडलिंग, अनिता मसाने, रंजना गोवर्धन, दिलीप रामटेके, विनायक रामटेके ने भी मार्गदर्शन किया. धम्मपालन गाथा व धम्मशासन गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button