चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.२० – स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान का भी आयोजन किया गया था. जिसमें डॉ. संतोष बनसोड, अध्यक्ष इतिहास अभ्यास मंडल अमरावती विद्यापीठ ने रयतेचा राजा शिव छत्रपति इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. संजय कोठारी, डॉ. प्रशांत सातपुते, डॉ. प्रियदर्शन देशमुख उपस्थित थे. डॉ. संतोष बनसोड में अपने व्याख्यान में हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का प्रास्तावित डॉ. मंगेश अडगोकार ने किया तथा आभार डॉ. प्रफुल्ल चौधरी ने माना.