अमरावती

पीडीएमसी वैद्यकीय महाविद्यालय में छत्रपती शिवाजी जयंती

पूर्व विद्यार्थियों ने दी राजमुद्रा भेंट

अमरावती/ दि.21 – स्थानीय श्री छत्रपती शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित पीडीएमसी वैद्यकीय महाविद्यालय में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर साल 2019 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने छत्रपती शिवाजी महाराज की छात्रालय में स्थित व ग्रंथालय की ईमारत में स्थापित प्रतिमा का पूजन किया व माल्यार्पण कर राजमुद्रा भेंट दी. राजमुद्रा का पूजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर साल 2020 बैच के विद्यार्थी अजीत पाटिल ने छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा विल्हेकर, डॉ. अजय जावरकर, डॉ. विनोद वासनिक, डॅा. विरेंद्र सावजी, डॉ. मंजूषा देवतले, संजय वाटाणे, जनरल सक्रेटरी अर्जुन भरकट, विद्यार्थी प्रतिनिधि किशोर इंगले, नरेंद्र इंगोले, गौरव देशमुख, विलास कदम, प्रफुल्ल इंगले, राहुल लकडे, ऋग्वेद देशमुख तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button