छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस उत्साह से मनाया
जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष से गूंजा परिसर
* तहसील प्रमुख आशीष धर्माले का आयोजन
अमरावती/ दि. 6-छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था. इसी दिन अपने स्वराज्य को छत्रपति मिले. इसलिए हर साल यह दिन समुचे विश्व में शिवराज्याभिषेक दिवस के रूप में मनाया जाता है. छत्रपति महाराज के राज्याभिषेक समारोह को 350 साल पूरे होने पर पर अमरावती से सटे बोरगांव धर्माले में छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वरूढ प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक किया गया. इस अवसर पर हर हर महादेव,जय जिजाऊ-जय शिवराय,जय भवानी-जय शिवाजी, के उद्घोष से संपूर्ण बोरगांव धर्माल परिसर गूंज उठा.
इस कार्यक्रम का आयोजन उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की महीला आघाडी जिलाप्रमुख प्रीति बंड और जिलाप्रमुख शामभाऊ देशमुख समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेश नुसार शिवसेना अमरावती तहसील प्रमुख आशीष धर्माले ने किया था. बोरगांव धर्मालेे के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में महाराज की प्रतिमा का उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से दुग्धाभिषेक किया गया. इस अवसर पर सरपंच जोशिला राऊत, दिवाकर भालेराव, शिवसेना शाखाप्रमुख अमोल तसरे, युवासेना शाखाप्रमुख विरेंद्र भालेराव,गजेंद्र माहोरे,प्रणय धर्माले,प्रतिक धर्माले,शैलेश धर्माले,शुभम भालेराव, विलास भालेराव, कैलास तसरे, औंकार वानखडे,स्वप्निल धर्माले,निलेश तायडे,बालु पाचघरे,सतिश धर्माले, अशोक वानखडे, जोगेद्र मोहोल,मानिकराव पागुल,अरुन ठाकरे,रमेश धर्माले,सुरेश रडके,चेतन वानखडे,सुनिल तायडे,नारायन भालेराव,प्रणय धर्माले,समिर धर्माले, निलेश रडके,प्रकाश रडके समेत शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी और शिवसेना संलग्नित सभी संगठन के पदाधिकारी तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.