धामोरी में मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
शिवसेना व शिवशक्ति युवा प्रतिष्ठान का आयोजन

भातकुली/प्रतिनिधि दि.१ – तहसील अंतर्गत आनेवाले धामोरी यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का आयोजन शिवसेना शाखा तथा शिवशक्ति युवा प्रतिष्ठान की ओर से किया गया था. कोरोना की पार्श्वभूमि पर चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में जयंती मनाई गई. इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन पुलिस पाटिल पूनम कंटाले के हस्ते किया गया.
इस समय खोलापुर पुलिस थाने के थानेदार संघरक्षक भगत, शिवसेना तहसील प्रमुख अमोल वारघडे, पूर्व सरपंच अविनाश पाटिल, शेखर अवघड, शिवसेना शाखा प्रमुख नारायण सखे, रामराव ढोलवाडे, नरेंश ढवले, बोराले गुरुजी, सुनील ढोके, बंडू लोथे, काशीनाथ सखे, कैलाश भोगे, दिलीप कालपांडे, मधुकर सखे, विष्णुपंत बैलमारे, गजू पाटिल, अरुण पाटिल, प्रभाकर खरबडे व समस्त शिवसैनिक तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.