अमरावती

मनपा में मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

महापौर चेतन गावंडे ने माल्यार्पण कर किया अभिवादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – महानगरपालिका के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में मनपा की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर महापौर चेतन गांवडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया. उसके पश्चात शिवटेकडी स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर भी महापौर चेतन गावंडे ने माल्यार्पण कर छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन किया.
इस समय उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, गुट नेता डॉ. राजेंद्र तायडे, गुट नेता चेतन पवार, पार्षद दिनेश बुब, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पार्षद प्रकाश बनसोड, पार्षद ललित झंजाड, पार्षद आशीष अतकरे, पार्षद अनिता राज, उपायुक्त सुरेश पाटिल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button