छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समिति कार्यकारिणी घोषित
अध्यक्ष पद पर एड. प्रशांत देशपांडे, स्वागत अध्यक्ष बने लप्पीसेठ जाजोदिया

* 17 मार्च को परकोटे के भीतर तिथि के अनुसार शिव जयंती
अमरावती/दि. 11– भाजी बाजार परिसर स्थित श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति की ओर से सोमवार 17 मार्च को तिथि के अनुसार मनाए जानेवाली छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महोत्सव की बैठक का आयोजन किया गया था. राजेश गोयनका की अध्यक्षता में ली गई बैठक में सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते भारत माता, छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वतंत्रता वीर सावरकर की प्रतिमा का पूजन व पुष्पमाला अर्पित कर बैठक की शुरूआत की गई.
बैठक में शिवचरित्र अभ्यासक व वक्ता नरेंद्र केवले , रविकांत कोल्हे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया व छत्रपति शिवाजी महाराज समिति की नई कार्यकारिणी में महोत्सव अध्यक्ष पद पर ज्येष्ठ अधिवक्ता एड. प्रशांत देशपांडे, स्वागत अध्यक्ष पद पर लप्पीसेठ जाजोदिया व जयंत डेहनकर तथा सचिव पद पर नीलेश गुप्ता, सहसचिव पद पर संकेत निकम, कार्याध्यक्ष पद राजेश गोयनका, उपाध्यक्ष पद पर विकास गायकवाड, राजेश मिश्रा, धनराज चक्रे, गंगा खारकर, कोषाध्यक्ष पद पर अंकुश धानोरकर, प्रचार प्रमुख पद पर राजेश गौड, संजय जामठीकर तथा सदस्यों में पराग मल्ल, सुशांत देशपांडज्ञे, अनिकेत मारोडकर, पंकज गायकवाड, प्रथमेश दलाल, शेखर अजमिरे, संयोजक निखिल सिंह चव्हाण, सह संयोजक आकाश गौड , व्यवस्थापक पद पर शेखर मालोदे के नाम की घोषणा की गई. बैठक की प्रस्तावना सुधीर बोपुलकर ने रखी तथा संचालन मयूर दोडके ने किया. बैठक में परिसर के नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
17 मार्च को सोमेश्वर मंदिर में अभिषेक व महाशोभायात्रा
सोमवार 17 मार्च की सुबह 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुरातन सोमेश्वर मंदिर में समिति की ओर से भगवान शंकर का दूग्धाभिषेक किया जायेगा. उसके बाद शाम 5 बजे मनपा शाला क्रमांक 6 के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज का पालखी पूजन समारोह व विविध झांकियां, ढोलपथक, आतिशबाजी, सजीव झांकियां, भजन दिंडीया सहित शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा शहर के विविध मार्गो से होती हुई वापस शाला नं. 6 के प्रांगण में पहुंचेगी. यहां शोभायात्रा का समापन किया जायेगा. सभी नागरिकों से इस भव्य शोभायात्रा में उपस्थित रहने का आवाहन समिति की ओर से किया गया.