अमरावती

विद्यापीठ में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में मनायी गयी. इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के हाथोें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूजन व माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर प्रधान कुलगुरू डॉ. राजेश जयपूरकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. भारत कराड, विज्ञान व तकनीकी विद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ. एफ. सी. रघुवंशी के अलावा विद्यापीठ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button