अमरावती

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का ऑनलाइन आयोजन

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ का उपक्रम

अमरावती/दि.23 – संत गाडगे बाबा विद्यापीठ द्बारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती का विभाग समन्वयक डॉ. गजानन मूले के मार्गदर्शन में ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विचारक प्राध्यापक व पूर्व परीक्षक नियंत्रक डॉ. भीमराव वाघमारे ने की थी. उन्होंने इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज द्बारा किए गए जनता के लिए कार्यो का उल्लेख किया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. ए.पी. खडसे ने भी अपने विचार प्रकट किए तथा डॉ. वामन गवई ने शिवकालीन कर प्रणाली तथा डॉ. पवन तायडे ने बहुजनों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यो का उल्लेख किया. प्रा. सुरेश पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला. इस ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रास्ताविक बी.जी. डोंगरे ने किया, तथा संचालन निर्मल काले ने किया तथा आभार मिलिंद माहुलवार ने माना. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button