अमरावतीमुख्य समाचार

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती : शहर में तगडा बंदोबस्त

दो हजार से अधिक पुलिस तैनात

* शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए फिक्स पॉईंट
अमरावती/ दि.21– आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. यह उत्सव अमन व शांति के साथ मनाया जाए, किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इस बात का ख्याल रखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर शहर में दो हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया. शहरभर में तगडे बंदोबस्त के साथ चौक चौराहों पर फिक्स पॉईंट भी लगाए गए है.
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर अमरावती शहर में 2 एसआरपीएफ कंपनी, 5 आरसीपी प्लाटून, क्युआरटी दल, पुलिस आयुक्त का विशेष दल, 2 डीसीपी, 3 एसीपी, सभी पुलिस थाने के निरीक्षक, 1 हजार 400 पुलिस कर्मचार, 500 होमगार्ड के जवान तैनात किये गए है. शहर के गर्ल्स हाईस्कूल चौक, मालटेकडी, पंचवटी चौक, इर्विन चौक, राजकमल चौक, शेगांव नाका चौक, नया कॉटन मार्केट, गांधी चौक, रवि नगर, साई नगर बेनाम चौक, दस्तुर नगर, यशोदानगर, आदि प्रमुख चौराहों पर फिक्स पॉईंट लगाए गए हैं.

Back to top button