अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर

विधायक राजेश वानखडे का आयोजन

* नागरिकों ने दिया उत्स्फुर्त प्रतिसाद
तिवसा/दि. 22- महाराष्ट्र शासन के राजस्व विभाग अंतर्गत जिला वार्षिक योजना से संबंधित राजस्व विभाग अंतर्गत सर्व सामान्य जनता, किसान, विद्यार्थी व महिलाओं के राजस्व विभाग से संबंधित प्रश्नों के निराकरण के लिए तथा राजस्व प्रशासन को अधिकाधिक लोकाभिमुख व कार्यक्षम तथा गतिमान बनाने की दृष्टि से राज्य में मंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में स्थानीय तहसील कार्यालय में विधायक राजेश वानखडे की अगुवाई में शिविर का आयोजन किया गया था. जिसे नागरिकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.
शासन के कार्यालयों में प्रलंबित नागरिकों के प्रश्न शिविर में तत्काल निपटाए गये. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की सर्वसामान्य जनता, किसान, विद्यार्थी, महिलाओं को उत्पन्न व जाति प्रमाणपत्र, रेशनकार्ड, के वितरण के साथ संजय गांधी निराधार योजना, पीएम किसान योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस अभियान अंतर्गत सातबारा,प्रलंबित फेरफार पंजीयन व विविध शासकीय योजना में लगनेवाले प्रमाणपत्र आदि के कामकाज पूर्ण किए गये. जिन लाभार्थियों ने केवायसी नहीं करवाई उनकी तत्काल केवायसी की गई.
इस समय विधायक राजेश वानखडे, तहसीलदार मयूर कलसे, गुटविकास अधिकारी आशीष कासोदे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, संजय देशमुख, तहसील अध्यक्ष सागर शिंगाने, नीलेश श्रीखंडे, कृषि अधिकारी हेमलता इंगोले नप मुख्य अधिकारी शिवदास मुसले सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम सदस्य सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button