अमरावती

छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड

810 विद्यार्थियों ने दी स्पर्धा परीक्षा मोटिवेशनल एग्जाम

शहर के तीन केंद्रों पर आयोजन
अमरावती/दि.9- छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड अमरावती की ओर से रविवार दिनांक 8 जनवरी 2023 को कंपीटीटिव स्पीरीट मोटीवेशनल एग्जाम मोटिवेशनल एग्जाम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्पर्धा परीक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना और रुचि पैदा करना था,एमपीएससी यूपीएससी की परीक्षा किस तरह होती है इसको लेकर, कक्षा 10, 11 ,12वीं के छात्रों में अवेयरनेस लाने के मकसद से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. अमरावती की 3 स्कूल इस परीक्षा का सेंटर रखा गया था. एसोसिएशन उर्दू बॉयज हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज पठान चौक दूसरा सैफी जुबली हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज वलगांव रोड अमरावती और मौलाना आजाद स्कूल बडनेरा इस तरह 3 सेंटरों पर कुल मिलाकर 810 बच्चों ने स्पर्धा परीक्षा मोटिवेशनल एग्जाम का पेपर दिया और बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा था.
इस परीक्षा को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड इसके पहले भी दिल्ली के आईएएस कोच समीर अहमद सिद्दीकी साहब इनको बुलाकर बच्चों में स्पर्धा परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया था जिस में भी स्टूडने विद्यार्थियों ने काफी तादाद में हिस्सा लेकर सेमिनार का फायदा उठाया था इस आयोजन में एसोसिएशन स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर फिरोज खान और सैफी स्कूल के प्रिंसिपल इरफान खान सर और उनके स्टाफ ने खासी मदद की जिसको लेकर ए परीक्षा सफल रही इस आयोजन में एक पेपर कमीटी बनाईं गई जिसमें रिटायर शिक्षणाधिकारी, एजाज खान सहाब, रिटायर, जिपं सीईओ ख्वाजा अहमद सहाब,प्रो,अनीस,सर, प्रो.सईद सर, प्रो. मुजीब सर, और ओ.एम. आर. शीट को सफल तरीके से डॉ. बशीर पटेल ने सेट किया.
एग्जाम को सफल बनाने में छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याहया खा पठान ,संगठक दिलबर शाह ,बशीर पटेल , हाजी मेराज खान पठान इरफान अथर अली,सलीम मीरावाले,रिजवान दानिश हाजी समीउल्लाह खान,शाहीद सिद्दीकी, शब्बीर शाह पत्रकार, डॉ, जुबेर अहमद, हाजी अशरफ नगरिया, सचिव सैयद अफसर अली, असलम खान, काजी कमर राज, प्रोफेसर, अकील सर,मसुद सर अरबाज खान, मो. साकीब, सैफुद्दीन,लयीका फीरदौस,राहीला, और एग्जाम कमेटी में शामिल सभी प्रमुख, प्रोफेसर टीचर हजरात ने मेहनत ली.

Related Articles

Back to top button