अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई

अमरावती /दि.19– मनपा के कॉन्फरेंस हॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के हाथों माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त डॉ. मेघना पवार, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, कार्यालय अधीक्षक, नंदकुमार पवार, उपअभियंता, प्रमोद इंगोले, प्रमोद मोहोड, भूषण खडेकार, शिवा फुटाणे सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.