अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर में लगेगा छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला

शिवसैनिकों पर दर्ज मामले भी होंगे खारिज

* सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया आश्वासन
दर्यापुर/दि.22– दर्यापुर शहर के मुख्य चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किये जाने का मामला विगत फरवरी माह में जमकर गरमाया हुआ था और तहसील के सेना पदाधिकारियों के खिलाफ बिना अनुमति पुतला स्थापित किये जाने को लेकर अपराधिक मामले भी दर्ज किये गये थे. वहीं अब शिवसेना के दर्यापुर तहसील प्रमुख गोपाल अरबट व शहर प्रमुख रविंद्र गणोरकर के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेकों सेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने अब शिंदे गुटवाली शिवसेना को अपना समर्थन दे दिया है और तहसील के शिवसैनिकों ने बीते दिनों ही मुंबई जाकर क्षेत्र के पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस समय हुई बातचीत में सीएम शिंदे ने आश्वासन दिया कि, दर्यापुर में जल्द ही छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की विधि-विधानपूर्वक स्थापना करवाई जायेगी और इस पुतले का समारोहपूर्वक अनावरण किया जायेगा. साथ ही इस मामले को लेकर सेना पदाधिकारियों पर दर्ज अपराधों का वापिस लेने के संदर्भ में गृह विभाग को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे.
इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद पर विश्वास जताने को लेकर दर्यापुर तहसील के सभी शिवसैनिकों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया और कहा कि, दर्यापुर शहर व तहसील में विकास कार्य करने हेतु सेना पदाधिकारियों द्वारा निधी की मांग की जाये और अलग-अलग प्रकल्पों को गतिमान करने हेतु आवश्यक प्रस्ताव भी दिये जाये. जिन्हें सरकार द्वारा मंजुर किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button