अमरावतीमहाराष्ट्र

तापडिया सिटी सेंटर में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ वीरगाथा महोत्सव

कलाकारों ने प्रस्तुत किए युध्द व शस्त्र कौशल

* छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर चार दिवसीय आयोजन
अमरावती/दि.17-तापडिया सिटी सेंटर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में चार दिवसीय ‘वीर गाथा’ महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य व युध्द कौशल को उनके द्बारा इस्तेमाल किए जानेवाले शस्त्रोें के माध्यम से दर्शाते हुए कोल्हापुर की रांगडी टीम ने प्रस्तुत किया. जिसे देखकर सभी उपस्थित मंत्रमुग्ध हो गये. छत्रपति शिवाजी महाराज की युध्द और शस्त्र रीति को देखकर उपस्थित बुजुर्ग और बच्चे सभी आश्चर्य चकित हुए.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित तापडिया सिटी सेंटर में छत्रपति शिवाजी महाराज की ‘वीरगाथा’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रविवार को ढोल ताशे के गजर में भगवा फहराते हुए कोल्हापुर की रांगडी टीम के कलाकारों ने मर्दानी खेल की प्रस्तुति दी. रविवार की शाम 7.30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में कोल्हापुर के सव्यासा गुरूकुंज के 12 कलाकार जिसमें 6 महिला व 6 पुरूषों का समावेश रहा. उन्होंने मर्दानी खेल प्रस्तुत किए.
छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यकाल में चलाए जानेवाले विविध शस्त्र जैसे तलवारबाजी, लाठी, व्यायाम, भाला, दंडपट्टा, फरीगदगा व अन्य ऐतिहासिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर दिखाया. जिसे देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. कईयों को विश्वास ही नहीं हुआ कि उस दौर में शस्त्रों का इतना बडा भंडार रहता था और एक शस्त्र का कई रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. बाकी जानकारी न केवल उन्होंने खुद ली. बल्कि अपने बच्चों को भी दी.
18 फरवरी को तापडिया सिटी सेंटर में वीरगाथा के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रशासनिक नीतियों, जलसेना रणनीति व स्वराज्य की स्थापना पर व्याखान होगा. 16 से 19 फरवरी तक स्टोरी टेलिंग सेशन चलाया जायेगा. जिसमें विजया कान्व्हेंट, मोहनलाल सामरा स्कूल, डीपीएस, एस. ओ. एस., टोमायो, हरिकृष्ण मालु गोल्डन किड्स, नारायणा, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल, विद्याभारती, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल कठोरा व बडनेरा, नीवम स्कूल, एडीफाय, टाइटन, शाश्वत, तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, राजश्री स्कूल, इंडो पब्लिक स्कूल द्बारा छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम की गाथा की प्रस्तुति दी जायेगी.
बुधवार 19 फरवरी की शाम 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में तापडिया सिटी सेंटर के मुख्य प्रवेशद्बार पर पारंपरिक पूजन, दीप प्रज्वलन, तुतारी गूंज व ढोल ताशे के साथ ऐतिहासिक उत्सव मनाया जायेगा. इसके अलावा 19 फरवरी तक छत्रपति शिवाजी महाराज से जुडे शस्त्र, चित्रकला, दुर्लभ कलाकृतियों की प्रदर्शनी में शहरवासियों को चिलामन, मराठा घोप तलवार, दंड पटका, चिलखत, बगनखा, खंजराली, गुर्ज, कटियार, चंद्रहास, नागिन तोप, जुल्फीकार तलवार, तोप गोला, खंजीर भाला, छत्रपति शिवाजी महाराज की स्वर्णहोन, जिरेटोपी को देखने क अवसर प्राप्त होगा. यह सभी वस्तुएं लाइव्ह म्युजियम में रखी गई है. जिसे देखने के लिए शहर के विविध क्षेत्र से लोग तापडिया सिटी सेंटर में आ रहे हैं. बुधवार 19 फरवरी को 4 बजे बेस्ट वॉरियर स्पर्धा के तहत तलवारबाजी व युध्द कौशल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही 5 से 15 साल के बच्चों के लिए योध्दाओं की तरह वेशभूषा साकार कर आने पर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. जिसमें सहभाग लेने इच्छुक 9422655830 पर सपंर्क कर सकते हैं. शहर में पहली बार इस तरह के चार दिवसीय आयोजन को लेकर शहरवासियों द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. साथ ही आयोजन की सर्वत्र प्रशंसा भी की जा रही है.

Back to top button