छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार आज भी प्रेरणादायी- दिनकर सुंदरकर
नांदगांव पेठ/ दि. 15 – महाराष्ट्र के आराध्य दैवत शिवाजी महाराज साढे तीन सौ वर्ष बाद भी छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों से प्रेरित होकर अनेक युवकों ने अपना भविष्य बनाया है. महाराष्ट्र के कोने- कोने में ही नहीं पूरी दुनिया में शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र का अवलोकन किया जाता है. ऐसा प्रतिपादन दिनकर सुंदरकर ने किया. छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवराज्याभिषेक समारोह को साडे तीन सौ वर्ष प्रारंभ हुए. इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार गांव- गांव तक पहुंचावे ऐसा आवाहन दिनकर सुंदरकर ने किया है. शिवाजी महाराज की वैभवशाली इतिहास का दर्शन सभी जिले की जनता को हो. इस दृष्टि से विविध कार्यक्रम किए जायेंगे. ऐसा मत दिनंकर सुंदरकर ने व्यक्त किया. हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के साडेतीन सौ राज्यभिषेक समारोह में नागरिक बडी संख्या में भाग ले, ऐसा आवाहन दिनकर सुंदरकर ने किया है.