अमरावतीमहाराष्ट्र

मोदी की विकसित भारत की प्रेरणा है छत्रपति शिवराय

सांसद डॉ. बोंडे का कहना

* शिवटेकडी और जीजा माता प्रतिमा के पास शिव जयंती
अमरावती/ दि. 19– विश्व के केन्द्र स्तर पर आज भारत का आदर्श है. सभी क्षेत्र में भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अद्बितीय प्रगति कर रहा है. प्रगति की आधारशिला छत्रपति शिवाजी महाराज के हिन्दवी स्वराज्य की प्रेरणा रहने का प्रतिपादन सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया. शिवजयंती उपलक्ष्य आज शिव टेकडी और आरटीओ के पास स्थित राजमाता जीजाउ के पुतले सहित शहर में विविध स्थानों पर कार्यक्रम हुए.
इस उपलक्ष्य सांसद डॉ. बोंडे ने संवाद करते हुए कहा कि भारत पर विदेशों का खुब आक्रमण हुआ. उस समय धर्म के स्थाना उध्दवस्त किए गये. तत्कालीन सामर्थ्य शक्ति से लडने की किसी की तैयारी न थी. ऐसे में राजमाता मां साहब जीजाउ की प्रेरणा से रायरेश्वर से रायगढ यह यात्रा विश्व की सबसे बडी उत्क्रांति रहने का विचार भी सांसद बोंडे ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विश्व के सभी अग्रणी शिक्षा संस्थाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज का विषय पढाया जाता है. शिवराया का चरित्र शिक्षा के साथ- साथ संशोधन और आचरण में लाने जैसा है. विश्व के सैकडों शोधकर्ताओं के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज शोध का विषय है. कौतूहल का विषय है. आज दुनिया के सैकडों देशों में शिव जयंती का उत्सव भव्य दिव्य अंदाज में मनाया जाता है.
इस समय डॉ. वसुधा बोंडे, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपायुक्त सागर पाटिल, बीजेपी महामंत्री विवेक गुल्हाने, सुखदेव पवार, मनोहर लेवटे, मंगेश खोंडे, श्रीराम नेहर आदि सहित अनेक की उपस्थिति रही.
* युगों तक पथदर्शी विचार
डॉ. वसुधा बोंडे ने इस समय कहा कि शिवाजी महाराज के विचार युगों-युगों तक मार्गदर्शन करनेवाले हैं. राजकाज कैसे किया जाता है, इसका आदर्श महाराज है. महिलाओं के सक्षमीकरण की बातें हो रही है. शिवाजी महाराज ने उस समय इसका उपाय बताकर महिलााओं को सामर्थ्यपूर्ण करने प्राथमिकता दी थी. कल्याण के सूभेदार की बहू को ससम्मान लौटाकर महिलाओं के सम्मान का अदभूत उदाहरण राजे ने प्रस्तुत किया.

Back to top button