अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति खेल पुरस्कार विजेता सांजली ने लिया पद्मश्री का आशीर्वाद

अमरावती/दि.21-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्विमिंग पुल में पिछले 15 वर्षो से अभ्यास और प्रशिक्षण कर रही सांजली वानखडे को हाल ही में छत्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वाटर पोलो वर्ग में सांजली वानखडे ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंडल का नेतृत्व किया है और व्यक्तिगत स्तर पर कई पदक जीते हैं.
शनिवार को सांजली ने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य और मंडल के सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडज्ञके से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सांजली ने अपनी सफलता का श्रेय पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य साहब, डॉ. माधुरी चेडके, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. योगेश निर्मल को दिया. सांजली की सफलता पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही है.
इस समय मुख्याध्यापक दिलीप सदार, मोनिका पाटिल, ज्योति मडावी, आसावरी सोवले, सुजित खोजरे, सचिन वंदे, मनीषा श्रीराव, विलास देठे, अमोल पाचपोर सहित यश गुल्हाने, वरदान बिवाल, रोहित सावले, भाग्य राउत, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद अयान, भावीन माहुरे, नाविन्य रामटेके, योगेश इंगोले, आश्रय राण,े नवीन पटेल, कृष्णा काले,, अनासाने, आरव राउत, राजवीर कोरे, अनमोल नागरिकार, स्वरा मोहोड, दिव्यांश गजबे, सीमा बिवाल, मोहम्मद अन्सार, विजय अनासाने आदि पालक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Back to top button