अमरावती

धामणगांव प्रीमियम लीग में छत्रपति सुपर किंग विजयी

अमन को मैन ऑफ द मैच का खिताब

धामणगांव रेलवे-/दि. ८ जुना धामणगांव मैदान पर सात दिन तक धामणगांव प्रीमियम लीग (डीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में श्री छत्रपति सुपर किंग ने साई बालाजी क्रिकेट क्लब को २२ रनों से हराया. इसमें अमन मार्वे को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. आमदार चषक अंतर्गत भाजयुमो व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई. स्पर्धा में ८ टीमें शामिल हुई. पूर्व विधायक अरूण अडसड और डॉ.अर्चना अडसड-रोठे की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार छत्रपति सुपर किंग तथा द्वितीय पुरस्कार साई बालाजी ब्लास्टर को दिया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अरूण अडसड के हाथों मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अतुल बुटले का सत्कार किया गया. स्पर्धा के आयोजन हेतु अतुल बुटले, कांचू मलकाम, मोहिंदर बुटलेकर, नंदू सुग्रीवकर, शैलेश बोरकर, सलीम खान, प्रसन्न मुंधडा, सागर बासोले, रोशन निस्ताने, सन्न रामटेके, पप्पू भंडारी, संजय भोगे, विपिन देशमुख ने सहयोग दिया.

Back to top button