छत्री तालाब बगीचा के ओपन जीम की करें दुरूस्ती
अमोल ठाकरे का आयुक्त को ज्ञापन

अमरावती/दि.4- छत्री तालाब बगीचे में परिसर के नागरिकों के लिए ओपन जीम की सुविधा उपलब्ध करवाई है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ओपन जीम के उपकरण खराब होने से यहां पर आने वाले लोग ओपन जीम का लाभ नहीं ले पा रहे है. इस विषय की ओर ध्यान केंद्रीत कर ओपन जीम के सामग्री की दुरुस्ती की जाए, इस आशय का ज्ञापन पूर्व स्वीकृत पार्षद अमोल ठाकरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त से ज्ञापन द्वारा की गई. ज्ञापन देते समय नंदकिशोर धोंडेकर, साहेबराव चौधरी, अभिजीत बिंदवाल, देवानंद दर्वेकर उपस्थित थे.