अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो माह से टोपे नगर की चिकन- मटन दुकानें बंद

हॉकर्स कमेटी सदस्य मरोडकर की मांग

* 20 वर्षो का धंधा मनपा ने बंद कराया
अमरावती/ दि. 24 – टोपे नगर में गत दो माह से अतिक्रमण और पशु चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई के कारण चिकन- मटन विक्री की दुकानें बंद पडी है. जिससे दुकानदारों का नुकसान हो रहा है. इस बारे में पथ विक्रेता समिति सदस्य और युवा स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन के गणेश मारोडकर ने आयुक्त को निवेदन देकर दुकानें शुरू रखने की विनती की है. आयुक्त का निर्णय तत्काल पता नहीं चल पाया.
भूखमरी की नौबत
मारोडकर ने आयुक्त व प्रशासक को सौंपे निवेदन में कहा कि उपरोक्त टोपे नगर क्षेत्र की चिकन विक्री की दुकानें 20 वर्षो से चल रही थी. मनपा ने अचानक अतिक्रमण बताकर कार्रवाई की. दुकानें बंद करवा दी. जिससे दुकान संचालकों के परिवारों पर भूखमरी की नौबत आने का आरोप मारोटकर ने लगाया. मारोटकर ने यह भी कहा कि जब तक मटन मार्केट मनपा उपलब्ध नहीं करवाती, तब तक उपरोक्त दुकानों को चालू रखने का अवसर दिया जाए. उन्होंने निवेदन में कहा कि दुकानदार अपने व्यवसाय की संपूर्ण जिम्मेदारी लेेते हुए लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे.

 

Back to top button