* निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने की कार्रवाई
अमरावती-दि.8 महापालिका क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक प्रशासकीय कामों को गति देने के निर्देश निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने अधिनस्थ अधिकारियों को दिये थे. इस बारे में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रोजाना के कामकाज में किसी भी तरह की प्रगति दिखाई नहीं देने के कारण निगमायुक्त ने चार विभाग प्रमुख, तीन उपअभियंता ऐसे सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटीस देते हुए मुख्य लेखाधिकारी डॉ. हेमंत ठाकरे को 8 दिन सख्ति की छुट्टी पर रवाना किया.
महापालिका में प्रशासक का राज है. महापालिका आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने कुछ प्रोजेक्ट व विकास काम को एजेंडे में लेकर उन कामों को गति देने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे. जिसको लेकर साप्ताहिक बैठक में मनपा विभाग प्रमुखों से समीक्षा ली. जिसमें चार विभाग प्रमुखों के काम पर निगमायुक्त ने नाराजी व्यक्त करते हुए खडे बोल सुनाए. विभाग प्रमुखों को उनके विभाग के लिए निर्णय लेने की सुविधा होने के बाद भी मामूली विषयों को प्रलंबित रखा जाने इसके साथ ही प्रशासकीय कामों को गति नहीं दी गई, ऐसा निगमायुक्त के समझ में आया. नागरिकों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण शिकायतें प्राप्त्ा हो रही है. इसके कारण अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, एडीडीपी आशिष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार के साथ जोन क्रमांक 1, 2, 3 के उपअभियंताओं को कारण बताओं नोटीस थमाया गया.