सराफा व्यापारी के यहां डाका डालने वाला मुख्य डकैत गिरफ्तार
जेल में पहचान होने के बाद बनाया था डाके का प्लान
अमरावती/ दि.9 – शहर के हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पास स्थित माधव नगर में सराफा व्यापारी प्रदीप माथने के घर जाकर हमला करते हुए डकैतों ने नगद व गहने लूट लिये थे. इस मामले में फरार रहने वाले मुख्य डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सल्लू उर्फ सलीम खान भुरे खान (इंदिरा नगर, बैतुल, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी का नाम है. सल्लू का आठ दिन पहले ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसने शहर के माथने के यहां डाका डालने की बात कबुल की थी. इसलिए जरुरी प्रक्रिया पूरी कर राजापेठ पुलिस ने सल्लू को गिरफ्तार किया. प्रदीप माथने के घर 7 नवंबर 2020 को डाका डाला था. उस अपराध में सल्लू समेत चार लोग शामिल होने की बात सामने आयी थी. इस मामले की तहकीकात में पुलिस ने घटना के बाद सात माह पश्चात 23 जून 2021 को समीर शहा नजीर शहा व मो.आवेज मो.आरिफ इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 2 जुलाई 2021 को मो.जुनैद मो.जावेद पुलिस के हत्थे चढा. मगर मुख्य आरोपी सल्लू फरार था. मगर अब सल्लू भी पुलिस के हत्थे चढ गया है. सल्लू के खिलाफ अमरावती शहर व ग्रामीण में चोरी के कई अपराध दर्ज है. प्रदीप माथने के घर डाका डालने का प्लान समीर व सल्लू ने बनाया था. इन दोनों की जेल में पहचान हुई थी. देानों ने जेल से बाहर आने के बाद माथने के यहां डाका डालने का नियोजन किया. इसके बाद 7 नवंबर को डाका डाला, ऐसी जानकारी जांच अधिकारी एपीआई योगेश इंगले ने दी.