अमरावती

मुख्य वनरक्षक श्रीनिवास रेड्डी को सह आरोपी बनाया जाए

भाजपा की पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१ – हाल ही में हरिसाल वनपरिक्षेत्र में कार्यरत रेंज फारेस्ट अधिकारी दीपाली चव्हाण ने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें उसने उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार पर प्रताडना का आरोप लगाया था ऐसा सुसोईड नोट में दर्ज है. विनोद शिवकुमार द्बारा दीपाली को प्रताडित करने के मामले में मुख्य वनसरंक्षक श्रीनिवास रेड्डी ने अनदेखी की थी. जिसमें श्रीनिवास रेड्डी को सह आरोपी बनाया जाए ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी द्बारा पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा से की गई. भारतीय जनता पार्टी द्बारा इस आशय का निवेदन विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि 25 तारीख को दीपाली ने आत्महत्या की थी. तब से श्रीनिवास रेड्डी पर कार्रवाई की जाने की मांग समाज के हर स्तर से की जा रही है. भाजपा की ओर से भी जिलास्तर पर आंदोलन किए गए थे. जिसमें श्रीनिवास रेड्डी को भी आरोपी बनाने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26 मार्च को श्रीनिवास रेड्डी का तबादला कर दिया था. कल रेड्डी को निलंबित कर दिया गया किंतु उसे आरोपी नहीं बनाया गया. रेड्डी अगर निर्दोष है तो उसने अचलपुर न्यायालय में एंटीसेपेट्री बेल का निवेदन क्यों किया. उसकी बेल न्यायालय द्बारा नकार दी गई. इस मामले में कडाई से जांच कर रेड्डी को सह आरोपी बनाया जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग भाजपा द्बारा की गई. इस समय भाजपा की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, युवा मोर्चा के राजेंद्र पाठक, स्वप्नील भुयार, विकास पाटिल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button